कक्षा 10 विज्ञान | रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chapter 1) NCERT MCQ & Important Questions

कक्षा 10 विज्ञान | रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chapter 1) NCERT MCQ & Q&A

🔬 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chapter 1)

कक्षा 10 विज्ञान | NCERT आधारित MCQ और महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर

🎯 बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)

1. मैग्नीशियम रिबन को जलाने पर जो श्वेत चूर्ण प्राप्त होता है, वह क्या है?

(a) मैग्नीशियम कार्बोनेट

(b) मैग्नीशियम ऑक्साइड

(c) मैग्नीशियम सल्फेट

(d) मैग्नीशियम क्लोराइड

उत्तर: (b) मैग्नीशियम ऑक्साइड

2. ज़िंक (दानेदार जस्ता) की तनु सल्फ्यूरिक अम्ल से अभिक्रिया पर कौन सी गैस उत्सर्जित होती है?

(a) ऑक्सीजन

(b) हाइड्रोजन

(c) नाइट्रोजन

(d) क्लोरीन

उत्तर: (b) हाइड्रोजन

3. समीकरण $Mg + O_{2} \rightarrow MgO$ में $MgO$ क्या है?

(a) अभिकारक

(b) उत्पाद

(c) उत्प्रेरक

(d) गैस

उत्तर: (b) उत्पाद

4. किसी रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्यमान का न तो निर्माण होता है न ही विनाश। यह नियम क्या कहलाता है?

(a) स्थिर अनुपात का नियम

(b) गुणित अनुपात का नियम

(c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

(d) ऊर्जा संरक्षण का नियम

उत्तर: (c) द्रव्यमान संरक्षण का नियम

5. समीकरण $Fe + H_{2}O \rightarrow Fe_{3}O_{4} + H_{2}$ को संतुलित करने के लिए $H_{2}O$ का गुणांक क्या होगा?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

उत्तर: (d) 4

6. कैल्सियम ऑक्साइड (बिना बुझा चूना) की जल के साथ अभिक्रिया कैसी अभिक्रिया है?

(a) संयोजन अभिक्रिया

(b) वियोजन अभिक्रिया

(c) ऊष्माशोषी अभिक्रिया

(d) विस्थापन अभिक्रिया

उत्तर: (a) संयोजन अभिक्रिया

© 2024 NCERT अभ्यास | बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए।

No comments:

Post a Comment