class 10 science chapter 15 Notes in hindi || Class 10 science chapter 15 Question answer in hindi ||
Class 10 Science Chapter 15 हमारा पर्यावरण Notes in hindi 📚 Chapter = 15 📚 💠 हमारा पर्यावरण 💠 ❇ ️ पर्यावरण का अर्थ :- ü परि ( आस – पास ) + आवरण ( घेरे हुए ) । ü वह आवरण जो हमें चारों ओर से घेरे हुए हैं या हमारे चारों ओर का वह वातावरण या परिवेश जिसमें हम रहते हैं , पर्यावरण कहलाता है । ❇ ️ पारितंत्र :- एक क्षेत्र के सभी जीव व अजैविक घटक मिलकर एक पारितंत्र का निर्माण करते हैं । इसलिए एक पारितंत्र जैविक ( जीवित जीव ) व अजैविक घटक ; जैसे :- तापमान , वर्षा , वायु , मृदा आदि से मिलकर बनता है । ❇ ️ पारितंत्र के प्रकार :- 🔹 इसके दो प्रकार होते हैं । प्राकृतिक पारितंत्र :- पारितंत्र जो प्रकृति में विद्यमान हैं । प्राकृतिक पारितंत्र कहलाते हैं । उदाहरण :- जंगल , सागर , झील । मानव निर्मित पारितंत्र :- जो पारितंत्र मानव ने निर्मित किए हैं , उन्हें मानव निर्मित पारितंत्र कहते हैं । उदाहरण :- खेत , जलाशय , बगीचा । ❇ ️ पारितंत्र के घटक :- 1. अजैविक घटक 2. ...